Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर-120 स्थित प्रतीक लॉरेल सोसायटी में रहने वाली एक महिला को झांसे में लेकर साइबर अपराधियों ने 5 लाख 66 हजार रुपये ठग लिए। जालसाजों ने पीड़िता को प्रीपेड टास्क में दो हजार रुपये निवेश करके 2800 रुपये कमाने का झांसा दिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने थाना सेक्टर-113 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता भावना भारद्वाज ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि 14 अगस्त को उनके व्हाट्सऐप पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने रिव्यू और टास्क को लेकर एक प्रस्ताव दिया। उसने कहा कि प्रीपेड टास्क के जरिये वह कम समय में अधिक धन कमा सकती हैं। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ लिया। ग्रुप पर बड़ी संख्या में लोग धनराशि आने के स्क्रीनशॉट डाल रहे थे। पीड़िता ने शुरुआत में दो हजार रुपये निवेश किए तो उन्हें टास्क पूरा करने पर 2800 रुपये मिले।
इसके बाद जालसाजों ने टास्क बढ़ा दिया और पीड़िता को अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद पीड़िता ने धीरे-धीरे करके कई बार में 5,66,000 रुपये नेट बैंकिंग के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। पीड़िता ने जब रुपये वापस मांगे तो आरोपी तरह-तरह के बहाने बनाने लगे। तब जाकर पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।