Noida News : चार राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस, जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई

Sep 27, 2025 - 12:58
Noida News : चार राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस, जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई
Election Commission of India

Noida News : भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर गौतम बुद्ध नगर के चार राजनीतिक दलों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इन दलों ने तीन वित्तीय वर्ष के वार्षिक लेखा जोखा और परिक्षित खाते की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। उन्होंने किसी चुनाव में भाग भी नहीं लिया है। 

Election Commission of India : जनपद गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की भारतीय भाईचारा पार्टी, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय भारतीय जन जन पार्टी व राष्ट्रीय जनता पार्टी को नोटिस जारी किया गया है। सभी दलों को जवाब देने के लिए समय सीमा दिया गया है। यदि समय पर इन्होंने जवाब नहीं दिया तो उनके पास इस विषय में कोई भी अभ्यावेदन नहीं है। ऐसे में पार्टी को पंजीकृत राजनीतिक दल की सूची से हटाए जाने के संबंध मे भारत निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा जाएगा।