Greater Noida News : थाना बादलपुर में उप्पल चढ़ा हाईटेक डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन लोगों ने उनके द्वारा खरीदी गई जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर कई लोगों को बेच दिया है।
Greater Noida News :
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि मैसर्स उप्पल चढ़ा हाईटेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी दीपक पाठक ने बीती रात को थाने में अनुज पुत्र जगदीश शर्मा ,राजू नागर पुत्र रनवीर सिंह, ओम कुमार नागर उर्फ़ पुत्र डिप्टी के खिलाफ धारा 408 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि गिरधरपुर गांव में उनकी कंपनी और एक सहयोगी कंपनी द्वारा जमीन खरीदी गई थी। उस जमीन का बैनामा उनकी कंपनी के नाम हो गया है। तहसील में दाखिल खारिज भी हो चुका है। पीड़ित के अनुसार जब वे लोग मौके पर गए तो उन्होंने देखा कि वहां पर कुछ लोग मकान बना रहे हैं। जब पता किया गया तो पता चला कि तीनों आरोपियों ने उनकी जमीन को धोखाधड़ी कर आर्थिक लाभ कमाने की नीयत से विभिन्न लोगों को छोटे-छोटे प्लाट में बेच दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।