Greater Noida News : लाइनमैन निलंबित, जेई का हुआ ट्रांसफर

Greater Noida News : थाना रबूपुरा क्षेत्र के अनवरगढ़ गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर हुई युवक की मौत मामले में लाइनमैन को निलंबित किया गया है जबकि अभियंता को स्थानांतरित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के विद्युत वितरण निगम की विभागीय जांच में अधिकारी अग्रिम कार्रवाई किए जाने का दावा कर रहे हैं। दूसरी ओर युवक के परिजन विभागीय कार्रवाई से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने बिजली विभाग के 6 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर विद्युत उपकेंद्र 17 ए के अवर अभियंता का स्थानांतरण कर लाइनमैन को निलंबित कर दिया गया है।
Police Station Thana Rabupura Greater Noida News : अनवरगढ़ गांव में दो माह पूर्व आई आंधी में 11 केवी (किलो वोल्ट) की हाईटेंशन लाइन का खंबा टूटकर आस मोहम्मद के घर के घेर में गिर गया था। आस मोहम्मद ने इसके लिए स्थानीय बिजली कर्मियों को खंबा ठीक कर लाइन हटाने के लिए कहा था। 25 जून को आस मोहम्मद का बेटा अनीस घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को चलाकर ले जाने लगा तो अचानक करंट की चपेट में आ गया। हादसे में अनीस (35) की मौत हो गई थी। मामले में युवक के परिजन ने पूर्व अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा, वर्तमान अधिशासी अभियंता सुभाष चंद्र, पूर्व एसडीओ विनय कुमार, वर्तमान एसडीओ अजय कुमार, कमलेश वे लाइनमैन फखरुद्दीन समेत 6 अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।