Greater Noida News : मास्टर प्लान 2041 के लिए यमुना विकास प्राधिकरण ने शुरू की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया
Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने मास्टर प्लान-2041 के तहत गांवों में जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खसरा नंबर जारी कर प्राधिकरण ने किसानों से 15 दिन में आपत्तियां मांगी हैं। इनका निस्तारण करने के बाद जमीन की खरीदी जाएगी। प्राधिकरण 3808 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर पर किसानों की सहमति पर जमीन खरीदेगा। साथ ही, किसानों को 7 प्रतिशत का भूखंड दिया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार जमीन मिलने के बाद नए सेक्टर विकसित होंगे। इसके बाद प्राधिकरण निवेश की नई योजना लाएगा।
Yamuna Expressway Industrial Development Authority Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण के मास्टर प्लान-2041 को पूर्व में ही मंजूरी मिल चुकी है। अब मास्टर प्लान में आने वाले गांवों में जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अफसरों ने बताया कि सेक्टर-5, 8, 9 व 24ए के लिए जमीन खरीदी जाएगी। इसकी सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। सेक्टर-5 के लिए भीकनपुर, कल्लुपूरा, सेक्टर-8 के लिए रन्हेरा, मुढरह, दयोरार, धनसिया, सेक्टर-9 के लिए वीरमपुर और सेक्टर-24ए के लिए रामपुर खादर, तकीपुर बांगर गांव के किसानों की जमीन खरीदी जाएगी। फिलहाल 81 खसरा नंबर की सूची जारी की गई है। अगर किसी को आपत्ति है तो 15 दिनों में प्राधिकरण कार्यालय में दर्ज कराई जा सकती है। वहीं, विकसित सेक्टर-24ए, 32 व 29 की भी शेष जमीन खरीदने की कार्रवाई चल रही है। सेक्टर-8 व 9 औद्योगिक सेक्टर होंगे, जबकि सेक्टर-5 आवासीय है। सभी सेक्टर नोएडा एयरपोर्ट के पास हैं, इसलिए जल्द ही इन सेक्टरों में भूखंडों की योजना निकाली जाएगी। सेक्टर-32 में एसएमएमई, सेक्टर-29 में अपैरल पार्क समेत अन्य औद्योगिक पार्क हैं। वहीं सेक्टर-24ए में प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड आवंटित किए हैं। जमीन खरीदने के बाद आवंटियों को कब्जा दिया जाएगा।

