Noida News : नोएडा में महिला समेत तीन लोगों ने की आत्महत्या, एक की संदिग्ध मौत

Noida News : जनपद के विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के नगली-बाजितपुर गांव में रहने वाले किरण बर्मन पुत्र धीरेंद्र बर्मन उम्र 21 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
Noida News :
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-दो क्षेत्र में रहने वाले वाली महिला काजल पत्नी विवेक उम्र 27 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। वह नगला चरण दास गांव में रहती थी। उन्होंने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र के खटाना गांव में रहने वाले मोंटू (24 वर्ष) ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र में रहने वाली सुखबीरी पत्नी राजवीर उम्र 45 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
नोएडा में खेलते समय छत से गिरकर बच्चे की हुई मौत
थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-104 में खेलते समय एक 10 वर्षीय बच्चा छत से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना सेक्टर‘-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पप्पन (10 वर्ष) सेक्टर-104 में रहता था। तीन दिन पूर्व खेलते समय वह छत से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां पर उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।