Noida News : ऑनलाइन पेमेंट में युवकों ने की धोखाधड़ी

Aug 5, 2024 - 10:36
Noida News : ऑनलाइन पेमेंट में युवकों ने की धोखाधड़ी
Symbolic Image

Noida News : थाना सेक्टर-20 में एक दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी दुकान पर तीन लड़के सामान खरीदने आए। उन लोगों ने उन्हें ऑनलाइन पेमेंट किया, लेकिन धोखाधड़ी करके वह सामान ले गए और उनके खाते में रकम नहीं आई।

Noida News :

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि अजीत पांडे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अट्टा मार्केट में दुकान चलाते हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी दुकान में ईयर फोन और स्मार्ट घड़ी खरीदने के लिए तीन युवक आए। आपस में वह लोग अपना नाम प्रशांत, सिद्धार्थ और रोहित बता रहे थे। पीड़ित के अनुसार उन्होंने उनसे सामान खरीदा तथा 2100 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट किया। उन्होंने बताया कि आरोपी सामान लेकर चले गए लेकिन पीड़ित के खाते में रकम नहीं आई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।