Noida News : बदमाशों ने सेल्समैन की मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन लूटा
Noida News : थाना सेक्टर-113 क्षेत्र से बाइक सवार दो बदमाशों ने किताब बेचने का काम करने वाले एक सेल्स से उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
सर्फाबाद गांव में रहने वाले सुमेश कुमार पुत्र गणेश चंद्र मूल निवासी जनपद गढ़वाल उत्तराखंड 16 जुलाई को अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी प्रतीक लॉरिअल सोसायटी के पास दो बदमाशों ने उन्हें रोका तथा उसकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित के अनुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी की तथा काफी दिनों बाद लूट की घटना को चोरी की धारा में दर्ज किया है। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर बदलवाई तथा यह लिखवा लिया कि वह होटल पर खाना खाने गया था तभी बदमाश उसकी बाइक और मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। इस बाबत पूछने पर थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।