Greater Noida News : पत्नी के साथ हुए झगड़े के बाद कैब चालक ने की आत्महत्या

Aug 5, 2024 - 10:19
Greater Noida News : पत्नी के साथ हुए झगड़े के बाद कैब चालक ने की आत्महत्या
Symbolic Image
Greater Noida News :  थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र के सुनपुरा गांव में रहने वाले एक कैब चालक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना ईकोटेक तीन के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि सुनपुरा गांव में रहने वाले मनोज पुत्र श्याम दत्त उम्र 35 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर रविवार को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।  उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वह शराब पीने का आदी था। 6 दिन पूर्व उसकी पत्नी से उसका झगड़ा हुआ था। उसकी पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई थी। इस बात को लेकर वह तनाव में था।
Greater Noida News :
फ्रेंडशिप डे पर प्रेमिका से हुई तकरार तो प्रेमी ने की आत्महत्या
 थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते रविवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक एक युवती के साथ से प्रेम करता था। मित्रता दिवस के अवसर पर युवती ने उसके प्रेम को ठुकरा दिया ,इस वजह से उसने आत्महत्या कर लिया है।
 थाना सेक्टर- 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मूल रूप से जनपद मैनपुरी के रहने वाले सत्य विजन  उम्र 24 वर्ष थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के परथला खंजरपुर गांव सेक्टर 122 में रहते थे। उन्होंने बताया कि रविवार को उन्होंने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि युवक एक युवती से प्रेम करता था। रुवती द्वारा उसके प्रेम को ठुकराने के बाद उसने आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।