Noida News : यूपी पुलिस के रिटायर्ड अधिकारी का मोबाइल फोन चोरी

Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 99 में लगने वाले बाजार में सब्जी खरीदने गए रिटायर्ड डीएसपी की जेब से अज्ञात महिलाओं ने मोबाइल फोन चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 45 मे स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले धर्मेंद्र सिंह चौहान बीती रात को सेक्टर 99 के पास लगने वाले बाजार में सब्जी खरीदने के लिए गए थे। बाजार में भीड़ थी। इसी बीच एक बच्ची ने उनके शरीर से टोकरी टच किया। जब वह बच्ची से बात करने लगे इसी दौरान अज्ञात महिलाओं ने उनकी जेब से कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित यूपी पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी हैं, तथा वह नोएडा गाजियाबाद, बुलंदशहर के विभिन्न थानो में एक सफल थाना प्रभारी के रूप में काम कर चुके हैं। पुलिस विभाग में उनकी तेज तर्रार और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में छवि रही है।