Noida News : दुकान का ताला तोड़कर 1.30 लाख चुराये

Sep 11, 2024 - 12:05
Noida News : दुकान का ताला तोड़कर 1.30 लाख चुराये
Symbolic image

Noida News : थाना फेस-2 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे एक लाख 30 हजार रुपए नकद चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि रवि गौतम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक स्टूडियो चलाता है। पीड़ित के अनुसार वह दोपहर के समय अपने घर पर खाना खाने गया था, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान के गले में रखे 1,30,000 नकद चोरी कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि चोर चोरी करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। उन्होंने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की 2 टीमें बनाई गई है। थाना प्रभारी ने दावा किया कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।