Noida News : डॉ महेश शर्मा ने की कमिश्नर से सीधी बात, जल्द गिरफ्तार हो कुनाल के हत्यारे

May 6, 2024 - 20:12
May 6, 2024 - 20:16
Noida News : डॉ महेश शर्मा ने की कमिश्नर से सीधी बात, जल्द गिरफ्तार हो कुनाल के हत्यारे

Noida News :  थाना बीटा- दो क्षेत्र के नटो की मढैया के पास स्थित शिवा ढाबा के संचालक कृष्ण कुमार शर्मा के बेटे कुनाल को अगवा कर हुई हत्या के मामले में आज गौतम बुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा मृतक कुनाल के परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे। सासंद ने पूरे गांव के सामने पीड़ित परिवार को आस्वस्थ किया कि इस घटना में शामिल एक-एक आरोपी को पकड़ा जाएगा तथा दोषियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी। उन्होंने मौके से पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह से बात की तथा इस घटना में शामिल बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा। डॉक्टर महेश शर्मा ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा, तथा दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सांसद ने कहा कि वह बुरे वक्त में पूरे परिवार के साथ हैं। सांसद के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार संतुष्ट दिखा। मृतक के पिता ने कहा कि हमें सांसद की बात पर भरोसा है। अगर उन्होंने आश्वासन दिया है तो दोषियों को जरूर सजा मिलेगी।

Noida News : 

 कुनाल के पिता ने आज हमारे संवाद दाता से बातचीत करते हुए कहा कि उनके बेटे का अपहरण और हत्या करने वाले को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मांग की कि उनके बेटे को अगवा कर हत्या करने वाले लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल लड़की कौन थी, और उसका इस घटना से क्या संबंध है, इस बात को पुलिस उजागर करें, तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद करें। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का मोबाइल फोन और उसका अन्य सामान लापता है। उसे भी पुलिस बरामद करें।

 उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे इस घटना के समय से ही लापरवाही कर रहे हैं। कल भी कुनाल के परिजनों ने चोला रेलवे स्टेशन पर अपना विरोध प्रदर्शन जताया था। मृतक के परिजन शव को थाना बीटा- दो क्षेत्र स्थित शिवा ढाबा पर लाना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने चोला रेलवे स्टेशन पर उन्हें रोक लिया। पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद कुनाल के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार रबूपुरा थाना क्षेत्र के म्याना गांव स्थित उसके पैतृक गांव में किया। आज शाम को कुनाल के पिता ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि जब तक उसके बेटे को न्याय नहीं मिल जाता तब तक वह शांत नहीं बैठेंगे।

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र के ग्राम नटो की मडैया के पास से शिवा ढाबा के संचालक के 14 वर्षीय बेटे कुनाल को अगवा कर हत्या करने के मामले में लापरवाही बरतने पर रविवार की रात को पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था। इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस लाइन द्वारा विभागीय जांच की जा रही है हैं। मीडिया प्रभारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा जोन के सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सुशील गंगा प्रसाद से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। मालूम हो कि ग्रेटर नोएडा स्थित शिवा ढाबा के मालिक कृष्ण कुमार शर्मा के बेटे कुनाल का 1 मई को अपहरण हो गया था। एक कार मे सवार होकर एक युवती होटल पर आई तथा उसे अपने साथ ले गई थी। रविवार सुबह को उसका शव जनपद बुलंदशहर में मिला है। इस मामले में पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।