Greater Noida News : पीएम मोदी ने तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया-2024 का किया उद्घाटन
उद्योग हमारी बुनियादी आवश्यकताओं का आधार: नरेंद्र मोदी
Greater Noida News : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा के एक्सपोर्ट मे आयोजित तीन दिवसीय सेमीकाॅन इंडिया 2024 का उद्घाटन किया। सेमीकाॅन में 26 देश के 836 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। यहं पर विदेशी कंपनियों ने भी सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग और अपने स्टाल लगाए हैं।
सेमीकाॅन इंडिया 2024 का उद्घाटन के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र और प्रौद्योगिकी को मिलकर मानवता का कल्याण सुनिश्चित कर सकते हैं। सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत अपनी वैश्विक जिम्मेदारी समझते हुए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर डिजिटल युग का आधार है। वह दिन दूर नहीं जब उद्योग हमारी बुनियादी आवश्यकताओं का भी आधार होगा। उन्होंने कहा कि भारत के लिए चिप का मतलब सिर्फ टेक्नॉलोजी भर नहीं है। यह करोडों उम्मीदों को पूरा करने का माध्यम है। आज भारत चिप का एक बड़ा उपभोक्ता है। इसी चिप पर हमें दुनिया का सबसे बेहतरीन डिजिटल पबिल्क इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है। उन्होंने कहा कि भारत का ध्यान ऐसे उत्पादों को विकसित करने पर है जो वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी हो। भारत हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के लिए एक बेहतरीन बाजार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का आठवां देश, जहां ग्लोबस सेमीकंडक्टर से जुड़ा यह आयोजन हो रहा है। यह सही समय है भारत में आने के लिए। आप सही समय पर सही जगह पर हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में निवेश के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए कदम उठाए हैं। सेमीकंडक्टर, आईटीसी, डाटा सेंटर, डिफेंस एंड एयरोस्पेश, ईवी, वेयर हाउसिंग, एमएसएमई, टेक्सटाइल एंड टूरिज्म से संबंधित 27 नीतियां पहले से लागू हैं। सिंगल विंडो निवेश के माध्यम से 450 से अधिक ऑन लाइन सेवाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सेमीकॉन इंडिया-2024 आयोजन भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सैंमसंग ने अपनी यूनिट की स्थापना के लिए निवेश नोएडा में ही किया है। यूपी पहले से ही वैश्विक सेमीकंडक्टर डिजाइन के रूप में स्थापित हो रहा है। छह प्रमुख कंपनियां प्रदेश में स्थापित हैं। स्थानीय प्रतिभा को लाभ उठाने में सहयोग प्रदान कर रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन के बाद यहां आयोजित प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को मेक इन इंडिया का चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक धीरेंद्र सिंह, तेजपाल नागर, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।