Noida News : चोरों ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा से चुराये कार समेत 11 मोटरसाइकिल
Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने 11 वाहन चोरी कर लिया है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना कासना में अमित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनकी तथा उनके पड़ोस में रहने वाले सागर की मोटरसाइकिल कस्बा कासना से चोरी कर लिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना जेवर में सोनू नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने ज्ञानपुर गांव के पास से उसकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि गजेंद्र सिंह ने थाना बीटा- दो में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक एच्क्षर गांव के पास से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 49 में आसिफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर 51 से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर में मिथुन कुमार पुत्र पवन कुमार यादव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। थाना फेस- 2 में श्रीमती रोज शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 93 स्थिति सिल्वर सिटी के पास से उनकी कार अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस- 2 में मनोज कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल नया गांव के पास से चोरी कर ली है। थाना ईकोटेक- 3 में शत्रुघ्न नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने जलपुरा गांव में अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनका वाहन चोरी कर लिया है। यह घटना एक मिठाई की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने छत्रपाल की बाइक खड़ी चोरी कर ली है। उन्होंने अपनी फैक्ट्री के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी।