Greater Noida News : अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ गाली गलौज कर 2 लोगो ने दी धमकी
Greater Noida News : थाना बिसरख में एक सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दो लोगों को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
Greater Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि फ्यूजन होम सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अनुभव दुबे और प्रतीक श्रीवास्तव ने उनके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि सोसाइटी के मेन गेट पर कुछ लोग हंगामा कर रहे हैं। जब वह वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अरुण अवस्थी के साथ कुछ लोग विवाद कर रहे थे। जब उन्होंने बिच-बचाव किया तो दोनों आरोपियों ने उन्हें धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

