Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि संजय पांडे पुत्र भुवन चंद पांडे निवासी सेक्टर 34 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 1 जुलाई को सुबह के समय उनके ससुर पुरानचंद जोशी सेक्टर 11 स्थित सीजीएचएस डिस्पेंसरी से सेक्टर 39 स्थित अपने घर उनके साथ कार मे सवार होकर जा रहे थे। प्रकाश हॉस्पिटल के अंडरपास पर उनकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया। वह कार एक साइड मे लगाकर पेट्रोल लेने चले गए। उनके ससुर गाड़ी के बाहर जाकर उसके पीछे खड़े थे, कि एक अज्ञात टेंपो चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।