Noida News : बाइक सवार बदमाशों ने डॉक्टर के गले से लूटी सोने की चेन

May 24, 2024 - 16:56
Noida News : बाइक सवार बदमाशों ने डॉक्टर के गले से लूटी सोने की चेन
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 50 से स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले डॉक्टर के गले से अज्ञात बदमाशों ने सोने की चेन छीन लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर- 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि आशीष जैन पुत्र बसंत लाल जैन निवासी महागुन माएस्ट्रो सेक्टर 50 ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 मई की रात के समय वह अपनी सोसाइटी के बाहर टहल रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीन लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह बाइक नंबर नहीं देख पाए। दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था। उन्होंने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सोसाइटी के आसपास लगे कैमरे की सहायता से बदमाशों की तलाश कर रही है। इस घटना के बाद डॉक्टर परिवार काफी सहमा हुआ है।