Noida News : मालिक की कार हड़पने की नीयत से दी चोरी की सूचना, गिरफ्तार
Noida News : अपने मालिक की कार हड़पने की नीयत से जीपीएस सिस्टम निकालकर कार चोरी होने की झूठी सूचना देने वाले ड्राइवर को थाना सेक्टर-126 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कार और जीपीएस सिस्टम भी बरामद कर लिया है।
Noida News :
सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद थाना सेक्टर 126 पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था, और मामले का खुलासा करने के लिए दो टीमें गठित की गई थीं। महज 48 घंटे के भीतर पुलिस ने जितेंद्र नामक आरोपी को सेक्टर-128 के यमुना डूब क्षेत्र से दबोच लिया। आरोपी को उस समय पकड़ा गया जब वह कार को कहीं और ले जाने के फिराक में था। उसने कार और उसमें लगे जीपीएस को झाड़ियों में छिपाकर रखा था।पूछताछ में आरोपी जितेंद्र ने बताया कि उसने लालच में आकर थाने पर कार चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। उसकी टैक्सी कार को किसी चोर ने चोरी नहीं किया था बल्कि उसके द्वारा ही टैक्सी के दोनों जीपीएस निकालकर सड़क पर जा रही लोडर गाडी में फेंक दिया गया था। कार को उसने यमुना डूब क्षेत्र में छिपाकर खड़ा कर दिया था और कार मालिक को भी झूठी सूचना दी थी कि वाहन चोरी हो गया है। चोरी के पश्चात आरोपी गाडी को स्वयं चलाकर मुनाफा कमाना चाहता था । इससे पहले आरोपी कार को कहीं और ले जाता पुलिस द्वारा उसे दबोच लिया गया। पुलिस को आरोपी पर शक तभी हो गया था जब कड़ाई से पूछताछ करने के बाद वह बार-बार अपने बयान बदल रहा था। पूरी योजना के साथ आरोपी ने कार चोरी की झूठी कहानी गढ़ी थी। पुलिस सूत्र बताते हैं कि पहले आरोपी ने कर लूट की सूचना दी थी।