Noida News : वोडाफोन के सिम को पोर्ट करवा कर खाते से रकम निकालने वाला अपराधी गिरफ्तार

Jul 17, 2024 - 08:25
Noida News : वोडाफोन के सिम को पोर्ट करवा कर खाते से रकम निकालने वाला अपराधी गिरफ्तार

Noida News : वोडाफोन का सिम धोखे से जिओ में पोर्ट कराने के बाद यूपीआई लॉगिन कर नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को साइबर क्राइम थाने की टीम ने आज गिरफ्तार किया है। 

Noida News : 

साइबर क्राइम के सहायक पुलिस आयुक्त विवेक रंजन राय ने बताया कि मामले को लेकर धोखाधड़ी के शिकार पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस टीम ने आरोपी को बदायूं के जरीफनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित के खाते से कुल नौ लाख 15 हजार 373 रुपए निकाला था। गिरफ्त में आए आरोपी बदायूं निवासी ओमबीर सिंह ने बताया एक व्यक्ति की ग्रेटर नोएडा के बिसरख में परचून की दुकान थी। आरोपी और उसके साथी ने दुकानदार से कहा कि उसे एमरजेंसी कॉल करनी है ऐसे में वह अपना मोबाइल दे दे। इसके बाद दुकानदार ने कॉल करने के लिए ओमबीर को मोबाइल दे दिया। दुकानदार से छिपाकर ओमबीर ने मोबाइल से सिम पोर्ट करने के लिए वोडाफोन को 1900 पर मैसेज किया।आरोपी ने फोन पर प्राप्त पोर्टबिल्टी कोड को नोट कर लिया फिर उस कोड का प्रयोग करके पीड़ित के मोबाइल नंबर को जियो कंपनी मे पोर्ट कराकर नया सिम ले लिया। इसके बाद उसने पीड़ित का यूपीआई एक्टिवेट कर लिया। इसके बाद 12 अगस्त से 14 अगस्त 2023 तक आरोपी और उसके साथी ने कासगंज, अलीगढ़, संभल और बदायूं के जन सुविधा केंद्रों के बैंक खातों में कुल नौ लाख से अधिक की रकम प्राप्त कर ली । गिरफ्त में आए आरोपी की साथी की तलाश जारी है।