Noida News : पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Jul 17, 2024 - 08:08
Noida News : पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Noida News : थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मंगलवार की देर रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। घायल बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। बदमाश के खिलाफ नोएडा के अलग-अलग थाने 17 मुकदमे दर्ज हैं। 

Noida News : 

अपर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि एसीपी अरविंद कुमार की अगुवाई में मंगलवार को सेक्टर-24 थाने की टीम सेक्टर 54 गिझोड़ रेड लाइट से पहले गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार उधर से गुजरा। संदिग्ध लगने पर जब पुलिस की टीम ने बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। भागने के दौरान बाइक सवार फिसलकर नीचे गिर गया। खुद को पुलिस से घिरा देख उसने पुलिस की टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई उन्होंने बताया कि पुलिस की गोली लगने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान जनपद इटावा के उसराहर निवासी रोहित कश्यप उर्फ केडी उर्फ कुलदीप के रूप में हुई है। केडी शातिर किस्म का लुटेरा है जो राह चलते लोगों का मोबाइल और महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो जाता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास से जो बाइक बरामद हुई है वह चोरी की है। चोरी की बाइक से ही वह लूट की वारदात करता है। उसने नोएडा में भी लूट की कई वारदात की है।