Noida News : नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित जमीन पर अवैध रूप से हो रहा है कब्जा

Noida News : थाना सेक्टर 39 में नोएडा प्राधिकरण के राजस्व निरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि भंगेल बेगमपुर गांव के पास नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर- 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के राजस्व निरीक्षक महेश कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम भंगेल बेगमपुर के एक खसरा नंबर जो कि नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र की अधिसूचित जमीन है। उस पर मनीष, आशीष पाठक, अजय अरोड़ा, पिंटू, नीरज अग्रवाल, अशफाक, अली तैमूर, अनीस, सतपाल आदि अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग बार-बार मना करने के बावजूद भी अवैध निर्माण को रोक नहीं रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।