Noida News : अब नोएडा बनेगा सेफ सिटी प्राधिकरण द्वारा शुरू की गयी तैयारियां
Noida News : उत्तर प्रदेश के हाइटेक सिटी नोएडा को सेफ सिटी बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है इसके तहत करीब ढाई हजार कैमरे शहर के विभिन्न जगहों पर लगेंगे इन कैमरा के लगने के बाद शहर के चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखी जा सकेगी।
Noida News:
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ये कैमरे कहां- कहां पर लगाकर कंट्रोल रूम के जरिये आसानी से मानिटरिंग की जा सके। इसके लिए प्राधिकरण ने सर्वे करवाया है। 550 स्थानों को चिह्नित किया है, जो अतिसंवेदनशील है। सेफ सिटी परियोजना पर प्राधिकरण ने दो सौ करोड़ रुपये खर्च करने का बजट निर्धारित किया है। मार्च में इस परियोजना के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा।
जिन 550 स्थानों पर कैमरे लगाए जाने है, उसकी सूची पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण को सौंप दी है। सूची में भीड़ भाड़ वाले बाजार के अलावा स्कूल, धार्मिक स्थल और अन्य स्थानों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे। यह कैमरे आइएसटीएमएस की बजाए सेफ सिटी के तहत लगाए जाएंगे।इनका वाहनों के चालान से कोई संबंध नहीं होगा, बल्कि सुरक्षा के तहत वाहनों की नंबर प्लेट व उसमें बैठे लोग भी साफ तौर पर कैमरों में नजर आएंगे। जिन जगह कैमरे लगाए जाएंगे उनमें अधिकतर हिस्सा शहरी क्षेत्र ही है।
सेफ सिटी के कंट्रोल रूम को सीधे पुलिस मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। जिससे कोई भी जानकारी या सूचना मिलने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन, चौकी और पीआरवी और डायल-112 को जानकारी दी जा सकेगी। योजना के तहत इस दौरान फेस डिटेक्शन कैमरे लगाए जाएंगे।बदमाशों का डाटा पुलिस के पास पहले से रहेगा। ऐसे में कोई भी बदमाश यदि इन कैमरों की जद में आता है तो उसकी लाइव लोकेशन और पूरा डाटा कंट्रोल रूम में दिखाई देगा। जिससे उसे आसानी से पकड़ा जा सकेगा। कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के बाद इसकी पूरी ट्रैनिंग पुलिस को देगी।
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार पैन टिल्ट जूम कैमरा किसी भी समय चारों तरफ घुमाया जा सकता है। इसके साथ ही करीब 1700 मीटर तक इसकी रिकार्डिंग जूम कर साफ देखी जा सकेगी। बुलेट कैमरा 250 से ज्यादा की स्पीड में गुजरे वाहन की फुटेज बनाने में सक्षम होंगे। आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर व सामान्य सीसीटीवी पहले से आइटीएमएस में लगे हुए हैं। नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने बताया कि सेफ सिटी परियोजना को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गई है, मार्च में इस परियोजना के तहत काम शुरू कर दिया जाएगा।