Noida News : समाज का आईना होते हैं पत्रकार: डॉ महेश शर्मा
Noida News : नोएडा के सेक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में शनिवार को जनप्रतिनिधियों द्वारा नोएडा मीडिया क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर,गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर और दैनिक युगकरवट के प्रधान संपादक सलामत मियां और वरिष्ठ समाजसेवी अशोक अग्रवाल मौजूद रहे।
Noida Media Club News : शहर के तमाम मीडिया कर्मियों की मौजूदगी में सभी को संबोधित करते हुए गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा (Gautam Buddha Nagar Member of Parliament Dr Mahesh Sharma) ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है, नई कार्यकारिणी से उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह देश और समाज के हित में काम करेंगे, साथ ही नोएडा मीडिया क्लब के जरिए यहां के सदस्य पत्रकारों के उत्थान और विकास के लिए भी काम करेंगे, वही नोएडा के विधायक पंकज सिंह ( Gautam Buddha Nagar Member of Legislative Assembly Pankaj Singh) ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी और कहा कि देशभर की निगाहें नोएडा की मीडिया पर रहती है नोएडा मीडिया क्लब पत्रकारों के हित के साथ-साथ देश और समाज की सेवा में भी अपना योगदान करें।
दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर (Member of Legislative Assembly Dadri Tejpal Nagar ) ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार को हमेशा निष्पक्ष और निडर होकर पत्रकारिता करना चाहिए। समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Uttar Pradesh Cabinet Minister Om Prakash Rajbhar ) ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने संघर्ष के दिनों से ही पत्रकारों के बीच काम किया है,पत्रकार अपनी कलम से ही किसी को सांसद या विधायक बना देते हैं, देश और समाज में पत्रकार की भूमिका बहुत अहम है,उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में हर वर्ग के लिए आयोग बना हुआ है तो ऐसे में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए भी पत्रकार आयोग बनना चाहिए, उन्होंने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए क्लब के विकास के लिए कभी भी उनकी जरूरत पड़ने पर मदद का आश्वासन भी दिया।
Noida Media Club News : इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्यों और वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ और मोमेंटो देकर उनका धन्यवाद अदा किया गया, इस मौके पर नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि नोएडा मीडिया क्लब आने वाले दिनों में पत्रकारों की हितों की रक्षा के लिए काम करेगा साथ ही उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से भी आवाहन किया कि वह पत्रकारों की समस्याओं और सुरक्षा के लिए उनके साथ कदम मिलाकर काम करें ताकि पत्रकार निष्पक्ष और निर्भीक होकर देश और समाज के लिए काम कर सके, कार्यक्रम के दौरान वरिष्ट्ठ पत्रकारों में वीरेंद्र मलिक, दैनिक युगकरवट के प्रधान संपादक सलामत मियां, मोहम्मद आज़ाद, विनोद शर्मा, सुरेश चौधरी, मुखराम सिंह , संतोष सिंह, देवेंद्र बैसोया, निरंकार सिंह, रामकुमार अग्रवाल, अरूण सिन्हा, पुरुषोत्तम भदोरिया, श्रीमती संगीता चौधरी, धर्मेंद्र चंदेल, नोएडा मिडिया सेंटर के महासचिव जय प्रकाश सिंह , सचिव जगदीश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज वत्स समेत नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी मीडियाकर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चौधरी और न्यूज़ एंकर अरुणा त्यागी ने संयुक्त रूप से किया।