Noida News : दो युवतियों समय 4 ने की आत्महत्या, तीन की संदिग्ध अवस्था में मौत

Jan 31, 2025 - 11:44
Noida News : दो युवतियों समय 4 ने की आत्महत्या, तीन की संदिग्ध अवस्था में मौत
Symbolic Image
Noida News : गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो युवतियों समेत 4 लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 44 के सी ब्लॉक में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर काम करने वाली घरेलू सहायिका कुमारी प्रतीक्षा पुत्री लक्ष्मण उम्र 21 वर्ष मूल निवासी नेपाल देश ने बृहस्पतिवार की शाम को अपने मालिक के घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लग रही है।मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव में रहने वाली कुमारी संध्या पुत्री मोहन उम्र 14 वर्ष मूलनिवासी जनपद ललितपुर ने बृहस्पतिवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर में रहने वाले प्रदीप कुमार पुत्र गंगाधर मूलनिवासी जनपद शाहजहांपुर उम्र 28 वर्ष ने बृहस्पतिवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 के एच- ब्लॉक में रहने वाले अभिषेक गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता उम्र 24 वर्ष ने बृहस्पतिवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
उन्होंने बताया कि थाना फेस- वन क्षेत्र में रहने वाले सुनील मंडल पुत्र दीप नारायण मंडल उम्र 34 वर्ष में की संदीप परिस्थितियों में मौत हो गई। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में रहने वाली 65 वर्षीय महिला कामिनी देवी पत्नी महात्मा का शव उनके घर में मिला है। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में रहने वाले अभिषेक राणा पुत्र पवन कुमार राणा  की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।