Noida News : थाना सेक्टर 24 में एक व्यक्ति ने आइएसजीईसी कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि तपस कुमार जो कि मैसर्स फॉर्चून ग्रुप में प्रबंध साझेदार हैं वह भुवनेश्वर उड़ीसा के रहने वाले हैं। उन्होंने थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में स्थित आइएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित के अनुसार आइएसजीईसी कंपनी ने उड़ीसा के पारादीप बंदरगाह पर कलिंगा इंटरनेशनल टर्मिनल पोर्ट लिमिटेड के लिए सिविल और मैकेनिकल कार्यों के निर्माण के कार्यों को करने के लिए विशिष्ट आवश्यकताओं के साथ कई बोलियों जारी की थी। अपेक्षित अनुभव होने के कारण उनकी कंपनी ने काम प्रस्ताव देकर कार्य हासिल किया। पीड़ित के अनुसार मैसर्स आइएसजीईसी ने शुरुआत में 24 करोड रुपए की राशि के लिए स्वीकृत पत्र जारी किया था और उल्लेख किया था कि काम पूरा होने के बाद यह राशि बढ़ाई जाएगी। पीड़ित के अनुसार काम के निष्पादन के समय और आइटम और अन्य आवश्यकताओं की परिवर्तन के कारण इस संबंध में आवश्यक संशोधित कार्य आदेश भी जारी किए गए थे। पीड़ित के अनुसार उनकी कंपनी द्वारा 50 करोड़ 65 लाख 97 हजार 653 रुपए का बिल दिया गया। कंपनी के लोगों ने उनके बिल का सत्यापन किया। साइट प्रभारी द्वारा हस्ताक्षर किए गए। पीड़ित के अनुसार बिल की कुल रकम में से 39 करोड़ 56 लाख 3356 ही उन्हें प्राप्त हुए। पीड़ित के अनुसार कंपनी ने अपना पारादीप बंदरगाह पर स्थित कार्यालय बंद कर दिया, तथा उनके करोड़ों रुपए का बिल के भुगतान किए बिना चली आई। कई बार कंपनी के लोगों से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने उनकी बात का जवाब नहीं दिया। पीड़ित ने इस मामले में आइएसजीईसी के सीनियर अधिकारी के एल अग्रवाल, संजय आदि के खिलाफ थाना सेक्टर 24 में आईपीसी की धारा 420 ,406, और 506 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।