Greater Noida News : थाना रबूपुरा में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने परिवार के सहित फलैदा गांव स्थित अपने घर पर पूजा करने गए थे। उसी समय कुछ लोगों ने उसके घर पर आकर मारपीट की और ट्रैक्टर ट्राली से उसके घर की दीवार तोड़ दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को श्रीमती मंजू पत्नी भूरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने पति भूरा, जेठ रामपाल व छोटा लड़का पवन के साथ अपने पुराने घर फलैदा गांव में स्थित पुराने घर में पूजा करने लिए गए थे। उसी समय गुल्लू, अजय, शिवम वहां पर आए। इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की तथा ट्रैक्टर ट्राली से उनके घर की दीवार को तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में रामवीर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बिन्नू, मोहन तथा दानवीर ने उनकी और उनकी पत्नी के साथ उनके गांव तकीपुर में ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर गाली गलौज कर मारपीट की। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।