Greater Noida News : घास चरने के लिए जिद कर रही अपनी भैंस को पीटने वाले उसके मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से भैंस की पिटाई में प्रयोग होने वाला डंडा भी बरामद किया है। थाना जारचा के प्रभारी ने बताया कि बीती रात को उप निरीक्षक राम महेश गस्त पर थे। उन्होंने देखा कि ग्राम कलोदा में नूरानी मस्जिद के पास एक व्यक्ति भैंस को रस्सी से बांधकर डंडे से जोर-जोर से पीट रहा है। उन्होंने बताया कि पशु क्रूरता कर रहे उसे व्यक्ति को पुलिस वालों ने मौके पर पकड़ लिया। उसका नाम सफीक पुत्र हनीफ उम्र 35 वर्ष है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी भैंस जबरदस्ती घास चरने के लिए जिद करके भाग रही थी। वह उसे बांधने के लिए घर में लेकर जा रहा था। जब भैंस नहीं मानी तो वह उसे पीटने लगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके पास से भैंस को पीटने में प्रयोग हुआ डंडा भी बरामद किया है। भैंस को पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति की सुपुर्दगी में दे दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Greater Noida News :
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को धीरज चौधरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करी है कि बृजमोहन तथा श्रीनिवास ने रास्ते में अपनी भैंसा बुग्गी खड़ा कर दिया था। वह रास्ते से जा रहे थे, उन्होंने बुग्गी को हटाने के लिए कहा तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।