Greater Noida News : गिल्ली- डंडा खेल रहे बच्चों ने एक युवक के ऊपर मारी गिल्ली, विरोध करने पर चार लोगों ने की मारपीट

Dec 16, 2024 - 09:41
Greater Noida News : गिल्ली- डंडा खेल रहे बच्चों ने एक युवक के ऊपर मारी गिल्ली, विरोध करने पर चार लोगों ने की मारपीट
Ecotech-3 Police Station
Greater Noida News : थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र के ग्राम अली वर्दीपुर में रहने वाले एक व्यक्ति के ऊपर चार लोगों ने लोहे की राड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना मे उसके पैर की दोनों हड्डियां टूट गई तथा वह बेहोश होकर मौके पर गिर गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
 थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि बीती रात को जावेद खान पुत्र जमील खान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 दिसंबर को 7 बजे के करीब उनके बड़े भाई जाहिद खान घर पर चाय पी रहे थे। उसी समय उनका बेटा जैद  खान घर से बाहर गया। वहां चांद के बच्चे गिल्ली- डंडा खेल रहे थे। गिल्ली जैद के गाल पर लग गई। गिल्ली लगने से जैद रोता हुआ घर आया। बच्चे को रोता देख जाहिद घर से बाहर उन बच्चों के माता-पिता से शिकायत करने गया जिन्होंने गिल्ली उसके बच्चे के ऊपर मारी थी।
 उन्होंने बताया कि रास्ते में उन्हें चांद, हाजी आबिद, आकिब और आशु मिले। उन्होंने बताया कि जब जाहिद ने उनसे शिकायत की दो चारों उत्तेजित हो गए तथा उन्होंने लोहे की राड से उनके ऊपर हमला कर दिया। इस घटना में उनके भाई की दोनों पैर की हड्डियां टूट गई तथा वह बेहोश कर गिर गए। घटना की सूचना पाकर जाहिद की पत्नी मौके पर आई तथा उसने अपने देवर को सूचना दी। मौके पर पहुंचे आबिद खान ने जाहिद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित के अनुसार उसके भाई की दोनों पैर की हड्डियां टूट गई है, तथा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।