Noida News : शादी में दावत खाने की नीयत से घुसे बिन बुलाए युवक ने की बैंक्विट हाल के मालिक के साथ  मारपीट

Dec 16, 2024 - 09:37
Noida News : शादी में दावत खाने की नीयत से घुसे बिन बुलाए युवक ने की बैंक्विट हाल के मालिक के साथ  मारपीट
Symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर 126 में एक बैंक्विट हॉल के मालिक  ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके यहां 5 दिसंबर को एक शादी आयोजित हुई थी। उसमें एक व्यक्ति बिना निमंत्रण के घुस आया। जब उससे पूछा गया कि वह किस पक्ष की तरफ से शादी में आया है तो उसने गाली गलौज करनी शुरू कर दी, तथा बाहर जाते समय उसने अपनी कार उसके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि सचिन लोहिया पुत्र किशन लाल लोहिया ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जेएस गार्डन बैंक्विट हॉल के मालिक हैं। पीड़ित के अनुसार 5 दिसंबर को उनके यहां एक शादी का आयोजन था। रात के समय 10 बजे के करीब एक व्यक्ति बिना निमंत्रण के जबरन शादी में घुस गया। वह मौके पर मौजूद थे। शक होने पर उन्होंने उससे नाम और पता पूछा तो उसने अपना नाम सौरव रत्न बताया। उससे पूछा गया कि आप किस पक्ष की तरफ से हैं तो वह बताने में असफल रहा। शादी के आयोजकों द्वारा जब उससे पूछा गया कि वह किस पक्ष की तरफ से है तो उसने पीड़ित और मेहमानों के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी, और बैंकट हॉल के मालिक के साथ मारपीट की। उसे बाहर भेजा गया तो उसने अपनी कार बैंक्विट हॉल के मालिक के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।