Noida News : थाना सेक्टर-20 क्षेत्र मे स्थित एक रेडियोलॉजी लैब से टेस्ट कराने वाले कुल लोगों को उनकी रिपोर्ट में बीमारी की जानकारी के स्थान पर अभद्र बातें लिखी हुई मिली। मामला संज्ञान में आने के बाद लैब के सहायक निदेशक ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। सिस्टम हैक होने का अंदेशा जताते हुए थाने की साइबर सेल ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
Noida News :
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि शिकायतकर्ता अशोक चौहान के मुताबिक कथित हैकर ने लैब के पेक्स(पिक्चर आर्काइव एंड कम्यूनिकेशन सिस्टम) से एमआरआई की रिपोर्ट को डिलीट कर दिया। 57 रिपोर्ट डिलीट होने की जानकारी मिली है। इसके अलावा दो रिपोर्ट में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग होना पाया गया है। लैब के सर्वर और अन्य मामलों को चेक किया जा रहा है। वही पेक्स में आने वाली रिपोर्ट के साथ बल्क में ऐसा किया गया है। रेडियोलॉजी लैब के अनुसार इस प्रकार की घटना से मरीज की जिंदगी को खतरा है। रिपोर्ट के डिलीट या गलत होने से कुछ मरीजों को समय पर इलाज मिलने में दिक्कत होगी। इसके अलावा पुलिस को अंदेशा है कि आरोपियों ने कुछ और रिपोर्ट तैयार न की हो। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। मामले में साइबर विशेषज्ञ से भी मदद ली जा रही है।