Noida News : लोन दिलवाने  का झांसा देकर 15 लाख रुपये की ठगी

Jan 13, 2025 - 10:13
Noida News : लोन दिलवाने  का झांसा देकर 15 लाख रुपये की ठगी
Symbolic Image
Noida News : लोन दिलवाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में महिला समेत चार लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-113  में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि नामजद आरोपियों ने सरकारी दस्तावेजों के साथ भी जालसाजी की है। 
Noida News :
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि रविवार को पुलिस को दी शिकायत में गढ़ी चौखंडी गांव निवासी हर्ष कुमार ने बताया कि उन्हें कारोबार के सिलसिले में लोन की आवश्यकता आन पड़ी थी। इसकी जानकारी होने के बाद इरफान खान उर्फ अशोक कुमार, अजर खान, शोएब और हेमलता ने उनसे संपर्क किया और खुद को संबंधित विभागों का कर्मचारी बताकर लोन कराने का आश्वासन दिया गया। झांसे में आने के बाद शिकायतकर्ता ने आरोपियों को 15 लाख रुपये दे भी दिए। आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी ऐक्ट समेत कुल छह धाराओं में केस दर्ज किया है।