Noida News : पुलिस ने नोएडा में चलाया ऑपरेशन पहचान, किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर मकान मालिक होंगे परेशान

Jan 12, 2025 - 15:28
Noida News : पुलिस ने नोएडा में चलाया ऑपरेशन पहचान, किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर मकान मालिक होंगे परेशान

Noida News : नोएडा में पुलिस ने बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के मकसद से ऑपरेशन पहचान नामक अभियान का शुभारंभ किया है। अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के आदेश एवं अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नोएडा व अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा 7 पुलिस टीमों का गठन कर लोगों का सत्यापन किया जा रहा है।

डीसीपी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के आदेश एवं अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नोएडा व अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा के द्वारा 26 जनवरी, दिल्ली में होने वाले चुनाव एवं कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन पहचान अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 7 पुलिस टीमों का गठन कर झुग्गी-झोपडियों, कॉलोनियों, होटल व ढाबा आदि में रहने वाले सभी किरायदारों व काम करने वाले व्यक्तियों के सत्यापन कराए जा रहे है।


डीसीपी ने बताया कि नोएडा शहर के सभी मकान मालिकों व अन्य लोगों से अपील की गयी है कि कोई भी किरायेदारों को बिना उनके डाक्यूमेंट के सत्यापन कराये बगैर मकान में न रखे। यदि बिना सत्यापन के किसी किरायेदार को रखा जाता है तो संबंधित मकान मालिक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन पहचान अभियान आगे भी निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।