Noida News : टाटा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के ग्राहकों के साथ कुछ लोग कर रहे हैं धोखाधड़ी

Jul 27, 2024 - 10:51
Noida News : टाटा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के ग्राहकों के साथ कुछ लोग कर रहे हैं धोखाधड़ी
google image
Noida News : थाना फेस -वन क्षेत्र के सेक्टर 16 मे स्थित वर्ल्ड ट्रेड टावर स्थित टाटा  लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अधिकारी अभिराज सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके बीमा धारकों का उनके पास शिकायत आ रही है। उनके अनुसार कुछ लोग विभिन्न नंबरों से उन्हें फोन करते हैं। उन ग्राहकों को बताया जाता है कि उनकी बीमा पॉलिसी निष्क्रिय और समाप्त हो गई है ,और बीमा पॉलिसी को सक्रिय, नवीनीकृत करने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही है।
Noida News :
कुछ पॉलिसी धारको और ग्राहकों ने यह भी आरोप लगाया है कि फोन करने वाले लोगों ने चल रही बीमा पॉलिसी को फ्रीज करने और दूसरी कंपनी तीसरे पक्ष से नई बीमा पॉलिसी खरीदने का प्रलोभन देते हैं। पॉलिसी धारको और ग्राहकों ने यह भी आरोप लगाया कि कॉल करने वाले खुद को सरकारी अधिकारी बताते हैं ,और सरकार द्वारा निवेश की गई पूरी राशि जप्त करने की धमकी देते हैं। थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।