Dadri News : थाना दादरी में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसको दादरी स्थित एक होटल में बुलाकर एक युवक ने वहां पर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 12 जुलाई को आकाश पुत्र रामकुमार निवासी जनपद बुलंदशहर ने उसे फोन करके दादरी मे बुलाया। वहां पर उसने एक ओयो होटल में उसे रखा। महिला के अनुसार आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया तथा होटल में उसके साथ पूरी रात बलात्कार किया।
पीड़िता के अनुसार अगले दिन उसने कहा कि होटल का बिल देने के लिए उसके पास रकम नहीं है। उसने महिला के गले की चेन और अंगूठी भी ले ली, तथा चला गया। तीन दिन तक पीड़िता होटल में अकेले रही। उसके बाद उसका एक दोस्त आया तथा उसे लेकर तिलपता गांव पहुंचा। पीड़िता के अनुसार वहां पर भी आरोपीय आकाश में उसके साथ बलात्कार किया। तीन-चार दिन वह वहां पर उसके साथ बलात्कार करता रहा। आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ पीड़िता को कार में बैठाकर कहीं पर ले गया। पीड़िता के अनुसार उसे बेहोशी की दवा खिलाकर कार में आरोपी घूमाते रहे। आरोपी उसे नेपाल ले जाकर बेचने की बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने बीती रात को थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।