Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में फॉर्च्यूनर कार सवार युवकों ने एक छात्र के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
Noida News :
थाना सेक्टर -126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि अभिनव कुमार पुत्र राजीव रंजन कुमार ने रीति रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 125 स्थित एक नामी विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं। पीड़ित के अनुसार वह खाना खाने के लिए सेक्टर 124 के वेंडर जोन में गए थे, तभी गोकुल नागर अपने कुछ साथियों के साथ फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर आया, तथा उसने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।