Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के डेल्टा -3 सेक्टर में रहने वाले पुलिस विभाग से रिटायर्ड एक अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने खुद को आईजीएल कंपनी का कर्मचारी बताकर उन्हें अपने जाल में फंसाया तथा उनके खाते से 99 हजार 990 रुपया निकल लिया।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस विभाग (एजीएमयूटी कैडर) से रिटायर्ड अधिकारी डॉक्टर फूल सिंह भूषण पुत्र स्वर्गीय रामचरण सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की 21 जुलाई की रात के समय उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि आपका आईजीएल का बिल जमा नहीं हुआ है। पीड़ित ने कहा कि उन्होंने राशि जमा कर दी है। आरोपी ने उनसे कहा कि आप होल्ड करें मैं कंप्यूटर पर देख कर बताता हूं। उसने करीब 20 मिनट तक पीड़ित को होल्ड पर रखा। इसी बीच उसने उनके खाते से रकम निकाल ली। उन्होने जब आरोपी से पूछा की मेरे खाते से राशि कट गई है, उसने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया और उन्हें वापस करने के लिए कहा। बाद में फोन कट गया। पीड़ित के अनुसार वह बुजुर्ग व्यक्ति हैं और रात भर सो नहीं सके। अगले दिन दोपहर को वह बैंक गए तो पता चला कि उनके खाते से रकम निकाल ली गई है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।