Greater Noida News : कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले छात्र के साथ अध्यापक ने की मारपीट

Dec 16, 2024 - 09:43
Greater Noida News : कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले छात्र के साथ अध्यापक ने की मारपीट
Kasna Police Station
Greater Noida News : थाना कासना में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेंट जॉर्ज स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले उसके बेटे के साथ स्कूल के अध्यापक ने मारपीट की। इस घटना मे उसे गंभीर चोट आई है। आरोपी अध्यापक ने छात्र को धमकी दी की अगर इस बात की जानकारी अपने घर वालो को देगा तो वह उसकी हत्या कर देगा।
Greater Noida News :
 थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को राहुल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा आयुष सेंट जॉर्ज स्कूल में कक्षा सातवीं में पढता है। पीड़ित के अनुसार 13 दिसंबर को उसका बेटा स्कूल में पढ़ने गया था। वहां मौजूद अध्यापक हसन ने बिना वजह उसके बेटे के साथ गाली देते हुए मारपीट की। उसके बेटे की गर्दन और शरीर पर गंभीर चोट आई है। मारपीट करने वाले अध्यापक ने धमकी दी कि अगर यह बात तुमने अपने घर पर किसी को बताई तो वह हत्या कर देगा। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।