Greater Noida News: बिजली के खंभे में उतरा करंट, 7 वर्षीय बच्चे की मौत
Greater Noida News : थाना रबूपुरा में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिजली के खंभे में करंट आ गया। जिसकी वजह से उसके 7 वर्षीय बेटे को करंट लग गया, तथा उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति लोगों में भारी रोष है।
बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Greater Noida News :
थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सफीक पुत्र यमन निवासी कस्बा रबूपुरा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा तैमूर उम्र 7 वर्ष बृहस्पतिवार की शाम को मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था, तभी मोहल्ले में लगे एक बिजली के लोहे के खम्भे में करंट उतर आया। उसका बेटा खेलते हुए खंबे के पास गया तथा खम्भे में आए करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से उसके बेटे की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित और आसपास के लोगों का आरोप है कि बिजली के खंभे पर करंट उतरने की शिकायत पहले भी आती रही है। इसकी कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर बिजली विभाग के अज्ञात अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
।