Dadri News : टोल बूथ में ट्रक ने मारी टक्कर, लाखों का नुकसान
Dadri News : थाना दादरी के लोहारली टोल प्लाजा के मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टोल बूथ में टक्कर मार दिया। इस घटना में टोल बूथ तथा वहां लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण क्षतिग्रस्त हो गया।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि लोहारली टोल के प्रबंधक संजीत कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि टोल के लेन नंबर चार में एक ट्रक आया। ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टोल बूथ में टक्कर मार दिया, जिसकी वजह से टोल बूथ टूट गया। वहां लगे इलेक्ट्रॉनिक सामान क्षतिग्रस्त हो गए तथा टूल बूथ में बैठा व्यक्ति बाल बाल बच्चा। उन्होंने बताया कि इस घटना में टोल प्रबंधन का करीब 2;35,000 का नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है
।