Greater Noida News : पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन लोगों ने बुजुर्ग के ऊपर किया जानलेवा हमला
Greater Noida News : थाना दनकौर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन लोगों ने उसके ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बलबीर सिंह उम्र 67 वर्ष ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम गुनपुर के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपने घर पर सो रहे थे, तभी तरुण, अभिषेक, श्रीमती बबीता, परविंदर, जीतू तथा पंकज आदि धारदार हथियार से लैस होकर उनके घर पर आए। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला किया। इस घटना में उन्हें गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है
।