Greater Noida News : नेपाली कुक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Jun 7, 2024 - 10:09
Greater Noida News : नेपाली कुक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Symbolic image

Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र मे रहने वाले एक नैपाली व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Greater Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा- दो पुलिस को बृहस्पतिवार की रात को सूचना मिली कि एच्क्षर गांव में रहने वाले दीपक रावत पुत्र कृष्णा रावत निवासी नेपाल कि उसके घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अल्फा कमर्शियल बेल्ट में स्थित एक रेस्टोरेंट में वह कुक के रूप में काम करता था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार वह हृदय रोग से ग्रसित थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।