Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ भयंकर सड़क हादसा: बस और ट्रक की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, 20 घायल
Noida News : आज सुबह को यमुना एक्सप्रेसवे के टप्पल के पास हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना ट्रक और डबल डेकर बस के टक्कर होने की वजह से हुई है। घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Noida News :
थाना टप्पल के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल शर्मा ने बताया कि बुधवार की देर रात को एक बजे के करीब यमुना एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस जो कि दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी, एक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कंडक्टर साइट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हाईवे पर गस्त कर ही पुलिस की टीम ने घायलो को बस से बाहर निकाला तथा उन्हें जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पर पांच लोगों श्रीमती पारुल गिरी पत्नी प्रमोद उम्र 26 वर्ष, औरव पुत्र प्रमोद कुमार उम्र आठ माह,हंसमुख पुत्र लाल बाबू उम्र 37 वर्ष और 40 -40 वर्ष के दो अज्ञात व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि अभिषेक, सुरेंद्र, रामप्रीत, अक्षय यादव, बलदेव, प्यारेलाल, जय नारायण, श्रीमती मायावती, श्रीमती रिंकी, छोटेलाल ,श्रीमती रिंकी, अवनीश सहित 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के चलते हाईवे पर देर तक यातायात बाधित रहा। कोहरे की वजह से पुलिस को बचाव कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।