Noida News : प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, नामी बिल्डर के निर्मित 27 फ्लैटस होंगे सील

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ कार्यालय से जारी एक प्रेस नोट के अनुसार आज सेक्टर-76 में स्थित 20900 वर्गमीटर का ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1 के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आवंटी को उप विभाजित भूखण्ड का पटटा प्रलेख निष्पादित कराते हुए भूखण्ड का कब्जा लिया गया। आवंटी द्वारा भूखण्ड के विरूद्ध देय धनराशि जमा नहीं करायी गयी थी। इस संबंध में समय-समय पर आवंटी को देय धनराशि जमा कराने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा कई नोटिस जारी किये गये। इसके बाद फिर आवंटी द्वारा भूखण्ड के विरूद्ध देय धनराशि जमा नहीं करायी गयी। नोएडा प्राधिकरण ने 14 अगस्त 2024 को भी एक और नोटिस जारी करते हुए आवंटी को 15 दिन के भीतर देय धनराशि जमा करने को कहा था, लेकिन फिर भी धनराशि का भुगतान नहीं किया गया।
आज नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के सख्त निर्देश पर प्राधिकरण अधिकारियों ने देय धनराशि जमा न कराने पर ग्रुप हाउसिंग के निर्मित 27 फ्लैटस को सील करने का आदेश दिया है । प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई वित्तीय दायित्वों की अनदेखी करने के कारण की गई है, जो सरकारी भूमि और प्राधिकरण की नियमों के उल्लंघन के तहत आती है।