Noida News : युवक ने की थी आत्महत्या, सीईओ और एमडी पर मुकदमा

May 3, 2024 - 23:21
Noida News : युवक ने की थी आत्महत्या, सीईओ और एमडी पर मुकदमा

Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में स्थित टैक्साॅस बायोलैब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले एक युवक द्वारा 1 मई की रात को कंपनी के अंदर आत्महत्या करने के मामले में उसके भाई ने कंपनी के सीईओ और एमडी के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है। मृतक ने एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उसने कहा था कि कंपनी के प्रबंधन ने उसे तीन माह से वेतन नहीं दिया है, जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान है, और आत्महत्या कर रहा है।

 थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सुबोध कुमार पुत्र नेमपाल सिंह निवासी जनपद अलीगढ़ ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भाई डिंपल नोएडा के सेक्टर 62 स्थित टैक्सास बाॅयलैब  प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लैब अटेंडेंट के रूप में कार्य करता था। पीड़ित के अनुसार कंपनी के प्रबंधक कातिके अजायब तथा निमारजू वेंकट शुभाराव  ने उसे तीन माह से वेतन नहीं दिया, जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान था। पीड़ित के अनुसार उसके भाई ने इसी वजह से कंपनी के अंदर ही तार से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।

 उन्होंने बताया कि मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने इस बात का जिक्र किया है कि कंपनी के एमडी और सीईओ ने उसका वेतन नहीं दिया, जिसकी वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है।