Noida Traffic Update : आज रात से रविवार सुबह तक  बंद रहेगा डीएनडी

Aug 2, 2024 - 10:34
Aug 2, 2024 - 12:03
Noida Traffic Update : आज रात से रविवार सुबह तक  बंद रहेगा डीएनडी
google image
Noida News : आज रात से रविवार सुबह तक दिल्ली की तरफ जाने वाला डीएनडी का ट्रैफिक बंद रहेगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से  भारतमाला परियोजना के तहत बनाए जा रहे 6 लेने के एक्सप्रेस कंट्रोल हाईवे को दिल्ली के महारानी बाग जंक्शन से जोड़े जाने के कारण डीएनडी फ्लाईवे बंद रहेगा। नोएडा से डीएनडी फ्लाईवे होकर आश्रम की ओर जाने वाले सड़क बंद रहेगी।
Noida News :
 डीसीपी ट्रैफिक जमुना प्रसाद ने बताया कि नोएडा एक्सप्रेसवे से डीएनडी होकर आश्रम की ओर जाने वाले वाहन दलित प्रेणा स्थल से चील्ला रेड लाइट, अक्षरधाम, सराय काले खां होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि रजनीगंधा अंडरपास सेक्टर 16 से डीएनडी होकर आश्रम की ओर जाने वाले वाहन डीएनडीटी टोल से यू टर्न कर, चिल्ला रेड लाइट, अक्षरधाम, सराय काले खां होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। उन्होंने जन सामान्य से अपील किया है कि वे ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी को ध्यान में रखकर अपने घर से निकले।