Noida News : नोएडा में 15 माह की बच्ची के साथ क्रूरता: जेजे एक्ट की धारा बढी, संचालिका से हुई पूछताछ

Aug 13, 2025 - 10:22
Noida News : नोएडा में 15 माह की बच्ची के साथ क्रूरता: जेजे एक्ट की धारा बढी, संचालिका  से हुई  पूछताछ
नोएडा में 15 माह की बच्ची के साथ क्रूरता: जेजे एक्ट की धारा बढी, संचालिका से हुई पूछताछ

Noida News : थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित पारस टियेरा सोसाइटी के डे -केयर में हुई 15 माह की बच्ची के साथ क्रूरता के मामले में पीड़ित बच्ची को मंगलवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। इस मामले में किशोर न्याय जेजे एक्ट की धाराओं की बढ़ोतरी की गई है। 

सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष केसी बिरमानी ने बताया कि बच्ची के परिजन उसे लेकर आए थे। उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया। मेडिकल जांच के बारे में जानकारी दी। पुलिस को जेजे एक्ट की धाराएं लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। पुलिस की ओर से मुकदमे में जेजे एक्ट की धाराओं में भी बढ़ोतरी की गई है। इस मामले में समिति ने अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन से भी परिसर के अंदर डे केयर के संचालन संबंधित जानकारी ली। 

Police Station Sector 142 Noida News : थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में मंगलवार को डे-केयर की संचालिका चारू ने अपने बयान दर्ज कराया है। उसने बताया कि सभी स्टाफ को पहले ही किसी भी बच्चे के साथ मारपीट नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसी घटनाओं पर नजर रखने के लिए परिसर में सीसीटीवी लगाए गए है। इस मामले की जांच कर रही श्रम विभाग की टीम ने पूर्व में गिरफ्तार डे- केयर की केयरटेकर की दस्तावेज की जांच की। सहायक श्रमायुक्त सुयश पांडे ने बताया कि श्रम अधिकारी को भेजकर मामले की जांच कराई गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान डे- केयर की सहायिका का जो आधार कार्ड मिला है, उसमें उसकी जन्मतिथि वर्ष 2004 अंकित है। इस हिसाब से देखा जाए तो वह बालिग है। आधार कार्ड और दस्तावेज के मिलान के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। अगर सहायिका नाबालिक निकलती है तो इसकी जानकारी पुलिस को साझा की जाएगी। इस मामले में तीन दिन पूर्व थाना सेक्टर 142 पुलिस ने बच्ची के साथ क्रूरता करने वाली डे केयर की केयरटेकर को गिरफ्तार किया था। उस समय पुलिस ने बताया था कि वह नाबालिक है। उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करने के बाद सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि डे केयर के संचालिका द्वारा सहायिका के उपलब्ध कराए गए आधार कार्ड को भी जांच में शामिल किया गया है। 

मालूम होगी थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित एक सोसाइटी में चल रहे डे- केयर में 15 माह की बच्ची के साथ अगस्त माह में क्रुरता हुई थी। इस मामले में बच्ची की मां ने डे केयर की संचालिका और वहां की केयरटेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि सहायिका ने बच्ची के जांघ पर दांत से काटा, थप्पड़ मारा, प्लास्टिक बेल्ट से पीटा और जमीन पर पटक दिया। यह पूरी घटना डे- केयर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।