Noida News : लाखों रुपए के जेवराज से भरे महिला का पर्स चोरी
Noida News : थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अट्टा मार्केट में खरीदारी करने आई एक महिला का पर्स अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। पर्स में लाखों रुपए कीमत के जेवरात रखे थे।
Noida News :
थाना सेक्टर- 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि श्रीमती बबीता शर्मा निवासी ग्राम सर्फाबाद ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 14 अप्रैल को अट्टा मार्केट में स्थित एक ज्वेलर की दुकान में खरीदारी करने के लिए गई थी। वह विनायक अस्पताल से सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन की तरफ जा रही थी, इसी बीच अज्ञात चोरों ने उनका पर्स चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार उनके पर्स में लाखों रुपए कीमत के जेवरात रखे थे। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।