Noida News : विभिन्न जगहों से तीन वाहन चोरी
Noida News : विभिन्न जगहों से बदमाशों ने तीन वाहन चोरी कर लिया।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 63 में मोहित पंडित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर 63 के पास खड़ी करी थी। वहां से अज्ञात बदमाशो ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 में गुलशन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर 12 से चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार वह रैपीडो उबर में अपनी बाइक चलाते हैं। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सूरजपुर में संजू गोयल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनकी स्कूटी और उसे पर रखा हुआ बैग चोरी कर लिया। उनकी स्कूटी पर रखे बाग में उनका कीमती सामान भी था।