Noida News : निर्माणाधीन मकान से गिरकर श्रमिक की मौत
Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 40 में निर्माणाधीन एक मकान से गिरकर एक श्रमिक की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार वह शराब के नशे में था।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 40 के एफ- ब्लॉक में स्थित एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। वहां पर कुछ लोग काम कर रहे हैं। एक मजदूर सिकंदर पुत्र सोहनलाल उम्र 25 वर्ष जो कि शराब पीने का आदी था। वह भी देर रात को अन्य श्रमिक साथियों के साथ खाना खाकर निर्माणाधीन मकान में सो गया। नशे की हालत में वह सुबह के समय ऊंचाई से नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया है कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।
Noida News :
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले बृजेश पुत्र जयचंद उम्र 32 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि वह सोमवार को अपने घर पर मृत अवस्था में पाए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कर्म का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम को थाना सेक्टर 39 पर सूचना मिली कि गली नंबर 1 हरिजन बस्ती अंबेडकर विहार सेक्टर 37 में साधु पुत्र करीमन उम्र 48 वर्ष ग्राम झंगा पांडे का टोला थाना झगा जनपद गोरखपुर 2 साल से रहता था, जिसकी अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गई है। थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में अन्य अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।