Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों ने की आत्महत्या

Jun 13, 2024 - 09:11
Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों ने की आत्महत्या
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाले एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वहीं विभिन्न जगहों पर होने वाले दो अन्य लोगों ने भी आत्महत्या कर लिया है।

 थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि निठारी गांव में रहने वाले बकार अली (26 वर्ष) पुत्र मोहम्मद खैरूद्दीन अली ने अपने घर पर बुधवार को पंखे से फंदा लगा लिया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उसके परिजनों ने उसे फंदे से उतार कर नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Noida News : 

 थाना ईकोटेक तीन के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि श्रीमती देवन्ती देवी उम्र 37 वर्ष पत्नी राजेंद्र ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से जनपद जहानाबाद बिहार की रहने वाली थी, तथा मौजूदा समय में थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र में रहती थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस मामले की जांच करेगी। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 में रहने वाली राखी पत्नी प्रकाश उम्र 30 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते बुधवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है